लखनऊ। कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के मजदूरों के साथ अन्य लोगों को भी चरणबद्घ तरीके से वापस लाया जाएगा। सीएम योगी ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अफसरों के साथ बैठक के दौरान इस संबंध में योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि देश के हर राज्य में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को शीघ्र वापस लाने का इंतजाम करें। दूसरे राज्यों से मजदूरों के साथ ही फंसे अन्य सभी लोगों को वापस लाएं। वहां पर 14 दिन क्वारेंटाइन करने वाले सभी मजदूरों के साथ अन्य लोगों को भी चरणबद्ध तरीके से वापस अपने राज्य में लाया जाएगा।
कहा कि, इन सभी को प्रदेश में लाने के बाद यूपी सेल्टर होम में रखा जाएगा। इसके लिए शेल्टर होम व आश्रय स्थल को खाली कर सैनिटाइज किया जाएगा। 14 दिन क्वारंटीन पूरा करने के बाद इन लोगों को राशन की किट व एक हजार रुपये के भरण-पोषण भत्ते के साथ उनके घर भेज दिया जाएगा।