राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM) के तत्वावधान में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, वाराणसी में आज नव प्रवेशित PG छात्रों के 15 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन हुआ।
समापन से पूर्व ये थी गतिविधियां-
पहले सत्र: सभी PG छात्रों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन और मनोरंजनात्मक गतिविधियां: सभी छात्रों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन और मनोरंजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
दूसरे सत्र: ओरिएंटेशन कार्यक्रम का पोस्ट टेस्ट और प्रतिक्रिया: ओरिएंटेशन कार्यक्रम का पोस्ट टेस्ट लिया गया और छात्रों से प्रतिक्रिया ली गई।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम की समापन समारोह:ओरिएंटेशन कार्यक्रम के समापन के रूप में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी शिक्षक और सीनियर PG छात्र मौजूद थे।सभी शिक्षको ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना दी |
इस 15 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम के समापन के साथ ही छात्रों को आगामी अध्ययन के लिए पूर्णतः तैयार किया गया है।