Site icon NewsLab24

किसानों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया

वाराणसी: कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन की स्थिति में कृषि से संबंधित सहायता हेतु जिला कृषि रक्षा अधिकारी के विकास भवन स्थित कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।  इसमें भूमि संरक्षण अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी की क्रमशः दो पालियों में कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गई है।

इसके लिए प्रातः 6 बजे से अपराहन 2 बजे तक अमित मिश्रा भूमि संरक्षण अधिकारी के मोबाइल नंबर 9412840135 तथा अपराहन 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुभाष मौर्य जिला कृषि रक्षा अधिकारी मोबाइल नंबर 9450408872 की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है। कृषि से संबंधित शिकायतों का किसान उपरोक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क कर समाधान कराएं। (प्रतीकात्मक फोटो)

Exit mobile version