Site icon NewsLab24

कोरोना वायरस : रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट 10 से बढ़ाकर 50 रुपये की

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए रेलवे भी हर संभव कोशिश कर रही है। पहला मकसद है कि एक जगह पर ज्यादा भीड़ न इकट्ठा होने पाए। इसी कड़ी में रेलवे ने कई शहरों में रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये तक कर दी है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश के करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं।

अधिकारी ने आगे कहा कि पश्चिम रेलवे ने मुंबई के अलावा वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर रेल मंडल के 250 स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 50 रुपये तक बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि का फैसला रेलवे परिसर में लोगों के अतिरिक्त भीड़ को रोकने के लिए एक अस्थायी कदम है।

Exit mobile version