Site icon NewsLab24

कोरोना वायरस: भारत में तीसरी मौत, महाराष्ट्र में बुजुर्ग की गई जान

मुंबई : भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस वायरस के कारण भारत में तीसरी मौत हो गई है। महाराष्ट्र में मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 64 साल के मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अभी तक 39 मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन विदेशी हैं। भारत में अभी तक कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक और दूसरे की दिल्ली में हुई थी। अब तक देशभर में 128 मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version