Site icon NewsLab24

कोविशील्ड और कोवैक्सिन को बाजार में उतारने की जल्द मिल सकती है मंजूरी, जानें क्या होगी कीमत ?

नई दिल्‍ली:  समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कि देश में कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन कोविशील्ड (Covishield ) और कोवैक्सिन (Covaxin) के जल्‍द ही बाजार में आने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन दोनों टीकों को जल्द ही भारत के औषधि नियामक से बाजार में उतारने के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

इनकी कीमत प्रति खुराक 275 रुपये और अतिरिक्त सेवा शुल्क 150 रुपये तक सीमित रखने की संभावना है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (National Pharmaceutical Pricing Authority, NPPA) को टीकों को टीकों को किफायती बनाने के लिए कीमत सीमित रखने की दिशा में काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version