दिल्ली हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा की निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने अब ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी हिरासत में ले लिया है। शाह आलम को पुलिस ने सोमवार दोपहर में हिरासत में लिया। उस पर चांदबाग हिंसा में शामिल होने का आरोप है। (ताहिर हुसैन – फोटो : सोशल मीडिया)
इसके अलावा दिल्ली में 23 से 25 फरवरी के बीच हुई हिंसा के मामले में आज पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। त्रिलोकपुरी इलाके से पुलिस ने दानिश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के मुताबिक, दानिश पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का दिल्ली इंचार्ज है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी आंदोलन के दौरान उसने लोगों को भड़काया और हिंसा फैलाई।