Site icon NewsLab24

आज देशभर में ईद, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

देश भर में आज ईद मनाई जा रही है। इस मौके पर देश भर के मस्जिदों में काफी भीड़ देखी जा रही है.  ईद पहले शुक्रवार के दिन मनाई जानी थी लेकिन शुक्रवार को चांद का दीदार नहीं होने के चलते यह शनिवार को मनाई जा रही है. नया चांद शुक्रवार शाम लगभग 7.35 बजे दिखाई दिया था.

जामा मस्जिद के शाही इमाम, इमाम बुखारी ने शुक्रवार शाम को इसकी घोषणा की थी. बुखारी ने कहा था कि नया चांद शुक्रवार शाम लगभग 7.35 बजे दिख गया है. साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को ईद की बधाई भी दी थी. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर दी बधाई

PM मोदी ने ट्वीट कर दी ईद की बधाई

 

Exit mobile version