Site icon NewsLab24

शर्मनाक: कूड़ा-करकट और टायर से पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार, हेड कांस्टेबल सस्पेंड 

बागपत: मानवता को शर्मसार कर देने वाली बागपत पुलिस एक की घटना सामने आई है। चंद पैसे बचाने की खातिर पुलिसकर्मी ने कूड़ा-करकट और टायरों की चिता बनाकर लावारिस शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में एसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सिसाना गांव के जंगल में नलकूप के हौज में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था। उसकी शिनाख्त नहीं हुई। 72 घंटे बीतने के बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया।

इसके बाद बुधवार को कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए भेजा गया। हेड कांस्टेबल ने लकड़ी के स्थान पर कूड़ा-करकट और गाड़ी के टायरों से शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कोतवाली से पता चला कि अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कोतवाली प्रभारी ने धनराशि भी दी थी, लेकिन हेड कांस्टेबल ने गाड़ी के टायरों से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि हड़कंप मचने पर एसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

Exit mobile version