Site icon NewsLab24

राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में निःशुल्क स्वर्ण प्राशन कैम्प का आयोजन

वाराणसी।राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, चौकाघाट वाराणसी, में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में आज दिनॉक – 01/07/2022 शुक्रवार को स्वर्णप्राशन कैम्प का आयोजन संस्था के कौमारभृत्य (बालरोग) विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया जिसमें 345 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। कैम्प की शुरुआत प्रातः 9.30 बजे से राजकीय आयुर्वेद कॉलेज की प्राचार्या  प्रो० नीलम गुप्ता के द्वारा धन्वंतरि  पूजन करके की गयी । 


कैम्प का आयोजन कौमारभृत्य (बालरोग) विभाग के डॉ॰ अश्विनी कुमार गुप्ता , डॉ॰ आशीष कुमार गराइ द्वारा किया गया । विभाग के जे0आर0 डॉ  अंकिता पाण्डे, डॉ प्रियंका गुप्ता  एवं इंटर्न डा. अंकित पाठक, डा. रविशंकर शुक्ल आदि की सहभागिता से इस पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन की बूँदें पिलायी गईं । कैम्प में विशेष सहयोग डाबर कम्पनी का रहा, कम्पनी के प्रतिनिधि श्री अखण्ड प्रताप सिंह उपस्थित रहे, साथ ही कॉलेज के सभी शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं ने कैम्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया । 

Exit mobile version