वाराणसी।राजकीय आयुर्वेद कॉलेज, चौकाघाट में गुरुवार को स्वर्णप्राशन कैम्प का आयोजन संस्था के कौमारभृत्य (शिशु एवं बालरोग) विभाग द्वारा किया गया जिसमें 272 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। कैम्प की शुरुआत प्रातः 10.00 बजे से राजकीय आयुर्वेद कॉलेज की प्राचार्या प्रो0 डॉ॰ शशि सिंह के द्वारा धन्वंतरि पूजन करके किया गया ।
कैम्प का आयोजन कौमारभृत्य (शिशु एवं बालरोग) विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ॰ अजय चौधरी एवं विभाग के विशेषज्ञ डॉ॰ अश्विनी कुमार गुप्ता, डॉ॰ आशीष कुमार गराइ, एवं डॉ रूचि तिवारी द्वारा किया गया, जिसमे सर्वप्रथम वाराणसी के मण्डलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा के पुत्र को स्वर्ण प्राशन की बूँदे पिलाकर शुभारम्भ किया गया ।
विभाग के जे0आर0 डॉ सना इरफ़ान , डा. नेहा राजपूत, डा. दीक्षा साहु, एवं डा. अजीत यादव की सहभागिता से इस पुष्य नक्षत्र में स्वर्णप्राशन की बूँदें पिलायी गईं । कैम्प में विशेष सहयोग गंगा औषधि केंद्र वाराणसी का रहा, कम्पनी के प्रतिनिधि श्री अपूर्व त्रिवेदी उपस्थित रहे, कॉलेज के सभी शिक्षक ,कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं ने कैम्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
स्वर्णप्राशन से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, बुद्धि एवं स्मरणशक्ति को बल प्रदान करता है एवं सभी सामान्य एवं जटिल तथा संक्रामक रोगो को होने से रोकने में अत्यधिक रूप से कारगर है। स्वर्णप्राशन हेतु अगले केम्प का आयोजन जून माह में दिनांक 20.06.2023 दिन मंगलबार को किया जायेगा एवं जो भी बालक – बालिका 0-16 वर्ष तक के हो, उन सब को स्वर्णप्राशन मुफ्त में पिलायी जाएगी l