आरोग्य मेले में किया गया निःशुल्क इलाज़

वाराणसी: मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन आज प्रातः10बजे से शाम 4 बजे तक शहर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य प्रोफेसर नीलम गुप्ता एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय मिश्रा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के चिकित्सकों द्वारा आज शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहड़ियां और सिकरौल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहड़िया पर डॉ के के द्विवेदी  ने मरीजो को चिकित्सा परामर्श दिया। सिकरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ मनोहर राम ने परामर्श दिया तथा  स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात मरीजो को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।

समाचार लिखे जाने तक दोनों स्वास्थ्य केंद्रों  पर लगभग 130 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । चिकित्सकों के साथ साथ महाविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रों डा. अरुण राजोरिया, डा. आशुतोष गुप्ता, डा. आमिर, डा. उज्जवल शिवहरे  एवं फार्मसिस्ट तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भी सहयोग दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।