Site icon NewsLab24

हरदोई: युवक की निर्मम हत्या, हत्यारों ने दोनों आंखें भी फोड़ी

हरदोई: अतरौली कोतवाली के चूरईखेड़ा गांव में बुधवार को एक युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर अतरौली कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि यहां  मनोज (35) पुत्र रामभरोसे का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला। युवक का गला अंगोछे से कसा हुआ था और दोनों आंखें फूटी हुई थीं। पुलिस को घटनास्थल से लगभग 10 मीटर की दूरी पर शराब के खाली पाउच और गिलास भी मिले हैं।

Exit mobile version