नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर की आजादी का समर्थन किया है. सैफुद्दीन सोज के इस बयान पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रसाद ने कहा कि आजाद और सोज के बयानों पर सोनिया और राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए.
प्रसाद ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर में साल 2012 में 72, 2013 में 67 आतंकियों को मार गिराया गया था. जून 2014 में हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद 2014 में 110, 2015 में 108, 2016 में 150, 2017 में 217 और मई 2018 तक 75 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. ऐसे में गुलाम नबी आजाद को अपनी सरकार और हमारी सरकार के बीच फर्क देखना चाहिए। लश्कर-ए-तैयबा कांग्रेस की बात का समर्थन कर रहा है.’
In J&K 72 terrorists were killed in 2012, 67 in 2013. In June'14 we came to power. 110 were killed in 2014, 108 in 2015, 150 in 2016, 217 in 2017 & 75 have been killed till May'18. So GN Azad you can see difference b/w your & our govt. LeT is supporting what Cong says: RS Prasad pic.twitter.com/OycKBKHqEr
— ANI (@ANI) June 22, 2018
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने कहा, ‘राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस की सोच, स्वरूप में काफी बदलाव आया है. कांग्रेस गैर-जिम्मेदाराना बयान, सियासत और टिप्पणियां कर रही है.’ राहुल और सोनिया का गुलाम की टिप्पणी पर क्या कहना है. वह उसपर क्या कार्रवाई करने वाले हैं और क्या सोच रहे हैं उसके बारे में बताना चाहिए.