Site icon NewsLab24

J&K: घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम, सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को किया ढेर  

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने आंतिकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने अभी तक 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है. आशंका है कि कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं, सर्च ऑपरेशन जारी है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस दौरान 6 आतंकवादी मारे गए.”

जानकारी के मुताबिक सेना को आज सुबह केरन सेक्टर में कुछ हलचल दिखाई दी, इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया.

 

Exit mobile version