Site icon NewsLab24

जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना और पत्थरबाजों के बीच संघर्ष, 3 की मौत

जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम में शनिवार की सुबह सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना और पत्थरबाजों के बीच हुए संघर्ष में सेना की गोली लगने से तीन युवाओं की मौत हो गई.

बताया जाता है कि पुलिस कांस्‍टेबल जावेद अहमद डार की मौत से नाराज पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया,जिसके जवाब में सेना को भी फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग के दौरान कई लोग घायल भी हो गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण कश्‍मीर में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

वहीं, इस संघर्ष में 3 जवान समेत 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए. संघर्ष के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन नागरिकों की मौत की पुष्टि की.

सेना और पत्थरबाजों के बीच ये संघर्ष आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी से पहले बुलाए गए बंद के दौरान हुई.

बता दें कि हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया है. सुरक्षा के मद्देनजर सेना ने पुलवामा और त्राल समेत कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है.

Exit mobile version