विश्वनाथ धाम की भव्यता से काशी बम बम

  • काशी की गलियों से लेकर घर, मुहल्ले और सड़क तक सब शिवमय
  • प्रधानमंत्री समेत देश के शीर्ष नेता और अफसर काशी में दंडवत
  • देश के कोने-कोने से काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता निहारने पहुंचे हजारों साधु-संत

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ धाम का चमकता शिखर, मां गंगा के सजे घाट, जगह- जगह सजे तोरणद्वार, जयघोष करती हुई शिवभक्तों की भीड़, देशभर के साधु-संतों का जमावड़ा, काशी की पावन धरा पर दंडवत प्रधानमंत्री व राज्यों के दर्जन भर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता और अफसर। बाबा विश्वनाथ की काशी सोमवार को ऐसे ही अद्भुत और अलौकिक रूप में दिखी। 

काशी की गलियों से लेकर घर, मुहल्ले और सड़क तक सब शिवमय था। काशी विश्वनाथ धाम से लेकर छोटे-छोटे शिवालयों और मंदिरों में जैसे खुद बाबा विश्वनाथ का प्रतिरूप निखर रहा था। मंदिरों की यह अद्भुत छटा मन को मोह रही थी।

काल भैरव के दरबार में लगाई हाजिरी-

सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग साढ़े दस बजे काशी पहुंचे। सबसे पहले प्रधानमंत्री ने काशी के कोतवाल काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। इसके बाद खिड़किया घाट से क्रूज पर सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ललिता घाट पहुंचे।

पीएम मोदी ने काशीपुराधिपति का किया अभिषेक-

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के पूर्व सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ललिताघाट पर गेरूआ वस्त्र धारण कर पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा में पुष्प अर्पित कर भगवान सूर्य को जल देने के बाद प्रधानमंत्री पूरे आस्था के साथ कलश में गंगा जल भर पैदल ही जेटी पर पहुंचे। यहां गीला वस्त्र बदलने के बाद नया वस्त्र परम्परागत धोती, कुर्ता, रेशमी दुपट्टा धारण कर प्रधानमंत्री कार से