नई दिल्ली: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया कि अगर किसी डॉक्टर, नर्स या सफाई कर्मी की मौत कोरोना वारयस के रोगियों की इलाज और सेवा के दौरान होती है तो उनके परिवार को एक करोड़ रूपये की रकम दी जाएगी. चाहे वो सरकारी कर्मचारी हों या फिर निजी क्षेत्र के इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
कोविड 19 के लिए बनाए गए अस्पतालों के एमएस और प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मुख्यमंत्री ने एक बैठक की जिसमें ये फैसला लिया गया. सरकार ने कहा कि कोरोना की जंग में लड़ रहे डॉक्टरों को शहीदों जैसा सम्मान मिलेगा.