Site icon NewsLab24

लोकसभा चुनाव 2019: वैधता को SC में चुनौती, बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव की मांग

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकील एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शर्मा ने इस याचिका के जरिए बैलेट पेपर से फिर से चुनाव कराने की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स (आरपी) एक्ट के तहत चुनाव केवल बैलेट पेपर से ही हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने मांग की है कि इन चुनाव परिणामों को खारिज किया जाए और बैलेट पेपर के जरिए नए चुनाव कराए जाएं.

शर्मा ने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी.

Exit mobile version