हिमाचल प्रदेश: टूरिस्टों की पसंदीदा जगह मनाली-लेह हाइवे पर शुक्रवार सुबह लैंडस्लाइड हुआ, जिसके कारण रास्ते बंद कर दिए गए हैं. सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए हैं.
जानकारी के मुताबिक मनाली-लेह मार्ग पर मढ़ी के समीप शुक्रवार सुबह लैंडस्लाइड हुआ जिसमें करीब 30 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां भी उफान पर हैं, ऐसे में यात्रियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, लैंडस्लाइड के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है, जिसके कारण काफी लंबा जाम लग रहा है.
आपको बता दें कि लेह-मनाली हाइवे टूरिस्टों के लिए काफी पसंदीदा जगह है. मनाली से लेह के लिए काफी टूरिस्ट बाइक-कार से हाइवे के जरिए ही निकलते हैं.