मिर्जापुर: बच्चों को रोटी-नमक खिलाने के कारण सुर्खियों में आए जमालपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय का बच्चों ने बहिष्कार कर दिया है। गुरुवार को सिर्फ सुखराम नामक एक बच्चा ही पढ़ने को पहुंचा।
अभिभावकों का कहना है कि पत्रकार व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को प्रशासन ने फंसाया और उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसी के विरोध में बच्चों का यह बहिष्कार है।
बता दें कि 22 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय शिउर में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी दिया गया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा। पहले तो प्रशासन ने कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
बाद में अपनी किरकिरी बचाने के लिए वीडियो बनाने वाले पत्रकार पवन जायसवाल और प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर राजुकुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इससे आक्रोशित अभिभावकों ने गुरुवार को अपने बच्चे स्कूल नहीं भेजे।