आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को पूरे देश में लागू कर दिया है। हालांकि इसके बाद से ही इसके खिलाफ आवाज भी उठाई जा रही है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया हैं।
शुक्रवार को लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्वार पर सपा कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर कर विरोध जताया। मानव श्रृंखला में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर चालान की नई दरों का विरोध करने के साथ प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि जुर्माना के नाम पर सरकार आम जनता के पॉकेट में डाका डाल रही हैं। उनकी मांग है कि सरकार मोटर व्हीकल एक्ट की नई गाइड लाइन को जल्द से जल्द वापस ले। यदि इस तानाशाही क़ानून में जल्द ही बदलाव कर आम जनता को रहत नही दिया गया तों आगे बड़ा आन्दोलन करेंगे।
विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्षद दल के नेता कमल पटेल, अमन यादव, सत्य प्रकाश सोनू,विवेक यादव, वरुण सिंह, अनिल यादव, अखिलेश यादव शुभम केसरी अनुपम सिंह राजेश वर्मा दीपक वर्मा सौरभ यादव, पप्पू यादव आदि नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।