भागलपुर(बिहार): हौसला बुलंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पेट्रोलपंप कर्मी को गोली मार दी और 10 लाख 33 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया के नारायणपुर स्थित भगवान पेट्रोल पंप के तीन कर्मी एक ही बाइक पर सवार होकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सिंहपुर-मधुरापुर शाखा में कैश जमा कराने जा रहे थे.
रास्ते में एक बाइक उनकी बाइक को ओवरटेक करने लगी, उसपर तीन युवक बैठे थे. बाइक चला रहे युवक ने कर्मियों की बाइक को धक्का दे दिया जिससे बाइक असंतुलित होकर पलट गई.
बाइक पर बैठे तीनों सवार गिर पड़े, जबतक वो कुछ समझ पाते उनके पास रुपयों से भरा बैग अपराधियों ने छीन लिया और एक कर्मी को गोली मार दी. इसके बाद बाइक पर सवार होकर तीनो हथियार लहराते हुए भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई.