वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 1 लाख से अधिक लोग करेंगे योग, कैदी भी लेंगे भाग

  1. आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1100 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एक लाख से अधिक लोग प्रतिभाग कर योग करेगें।

उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के मौके सम्पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम, वरूणा पार शिवपुर स्थित विवेक सिंह स्पोर्टस स्टेडियम, बड़ालालपुर स्पोर्टस स्टेडियम, 760 ग्राम पंचायतो सहित केन्द्रीय एवं जिला कारागार में भी कार्यक्रम आयोजित होगें।

इसके अलावा सुबहे बनारस के अस्सी घाट मंच सहित प्रमुख गंगा घाटो, विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित होगें। इतना ही नही योग दिवस को और वृहद रूप दिये जाने हेतु वार्ड एवं बूथ स्तर पर भी आयोजन कराये जाने पर उन्होने विशेष जोर दिया। उन्होने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अद्भुत एवं प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी से कहा। ताकि योग का सन्देश काशी से पूरे विश्व में जाए।

राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी सोमवार को सिगरा स्थित सम्पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम में आगामी 21 जून अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस को वाराणसी में मनाये जाने के संबंध में अब तक किये गये तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि जनपद में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर आयोजित किये जाने हेतु प्रभावी रणनीति तैयार किया गया है। जिसमें लगभग एक से डेढ़ लाख लोग प्रतिभाग करेगें।

इस अवसर पर केन्द्रीय एवं जिला कारागार में कैदी भी योग करेगें। उन्होने बताया कि 21 जून को प्रातः 6 से 6:45 बजे तक 45 मिनट का योग कार्यक्रम विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है। 21 जून से पूर्व इसका रिहर्सल भी कराया जायेगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *