Site icon NewsLab24

पाकिस्तान चुनाव 2018: वोटिंग के दौरान बम ब्लास्ट 31 की मौत, 36 लोग घायल

पाकिस्तान में बुधवार को संघ और प्रांतों के लिए मतदान हो रहे हैं. वोटिंग के दौरान बलूचिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट की खबर है. पाकिस्तान के न्यूज चैनल जिओ टीवी के मुताबिक, इस धमाके में कम से कम 31 लोगों के मौत हुई है. लगभग 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

धमाके में तीन पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई, जो पोलिंग बूथ के करीब शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे. आतंकी संगठन आईएसआईएस ने धमाके की जिम्मेदारी ली है.

डीआईजी अकबर रियाज ने जियो न्यूज चैनल को बताया कि यह धमाका पीपीपी पार्टी कैम्प को निशाना बनाकर किया गया था. हालांकि, इस हमले के बाद भी मतदान जारी रहा.

वही कई इलाकों में विपक्षी पार्टी कार्यकर्ताओँ के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। चुनावी रैलियों के दौरान हुए कई हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 3,70,000 जवानों की तैनाती की गई है.

Exit mobile version