वाराणसी।राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य के रूप में प्रोफेसर शशि सिंह ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। शासन से बुधवार देर शाम प्राचार्य पद का चार्ज ग्रहण करने का आदेश आ गया था, जिस के क्रम में प्रोफेसर शशि सिंह ने प्राचार्य का चार्ज ग्रहण कर लिया।
प्रोफेसर शशि सिंह प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ भी है। प्रोफेसर शशि सिंह ने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वाराणसी से स्नातक, आयुर्वेद संकाय काशी हिंदू विश्वविद्यालय से स्त्री एवं प्रसूति रोग में स्नातकोत्तर तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएचडी शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद लेक्चरर, रीडर और प्रोफेसर के पदों पर लगभग 25 वर्षों तक राज्य के विभिन्न राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों में अपनी सेवाएं दी है।
इससे पूर्व वह लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, हंडिया, प्रयागराज में भी सेवाएं दे चुकी है। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने नवीन प्राचार्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।