जम्मू: जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर जम्मू शहर में लागू की धारा 144 पांचवें दिन हटा दी गई. डीसी जम्मू ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कल शनिवार 10 अगस्त से सभी स्कूल-कालेज खोलने की अनुमति भी दे दी है.
जम्मू की डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान के मुताबिक धारा 144 को जम्मू नगर सीमा से हटा लिया गया है. सभी स्कूल और कॉलेज 10 अगस्त से खुलेंगे. हालांकि यहां इंटरनेट सेवाओं पर अभी रोक रहेगी.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के दूसरे जिलों से भी धारा 144 हटा ली गई थी. गुरुवार को ही प्रशासन ने फैसला किया था कि जम्मू के उधमपुर और सांबा में सरकारी-प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को शुक्रवार से खोला जाएगा. ये सभी स्कूल इस हफ्ते बंद रहे थे.
उधमपुर के डिप्टी कमिश्नर पीयूष सिंगला के मुताबिक धारा 144 अभी भी लागू है लेकिन कुछ जगहों पर छूट दी गई है. हर इलाके पर नजर बनाए हुए हैं, बाजारों को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए खुला रखा गया है.