आजमगढ़। पूर्व सांसद एवं सपा नेता रमाकांत यादव को कोरोना वायरस को अफवाह और छलावा बताना भारी पड़ गया है। रमाकांत के खिलाफ पुलिस ने गुमराह करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने एक दिन पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए कोरोना वायरस को पीएम मोदी का छलावा बताया था। कहा था कि देश में कोरोना वायरस से कोई नहीं मरा है। सरकार अन्य मुददों से ध्यान हटाने के लिए कोरोना का माहौल खड़ा कर रही है।
कहा था कि कोरोना वायरस भाजपा द्वारा फैलाई गई अफवाह है। देश में कोरोना नहीं है। सरकार एनआरसी, सीएए, एनआरपी, महंगाई आदि से ध्यान हटाने के लिए सरकार जनता को गुमराह कर रही है। कोरोना एक छलावा है, यह और कुछ नहीं है।
वहीं इस मामले में डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे के आदेश पर शनिवार को सिधारी थाने में रमाकांत यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराई गया। डीआईजी ने बताया कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।