नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। सुषमा स्वराज को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
स्थापित मान्यताओं के विपरीत जाकर सुषमा की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की।
बता दें कि सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात करीब 9.35 बजे उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। रात 10.30 बजे एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनके निधन की जानकारी दी।
प्रखर वक्ता के रूप में अमिट छाप छोड़ने वाली सुषमा स्वराज के अंतिम विदाई के दौरान पति स्वराज कौशल, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित तमाम नेता मौजूद रहे।