लखनऊ: राजभवन के सामने हत्या व कैशवैन लूट मामले के आरोपी की पहचान विनीत कुमार के रूप में हुई है। वो रायबरेली का रहने वाला है और लखनऊ के कृष्णानगर के इन्द्रपुरी में किराये के एक मकान में रहता है। बदमाश के घर पुलिस ने शनिवार दोपहर छापा मारा लेकिन वह फरार है।
आइजी लखनऊ रेंज सुजीत पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने बदमाश के घर पर छापा मारा है। वहां से बैग, जूता, कटार आदि बरामद कर लिया गया है। बदमाश अपनी पत्नी और बेटी के साथ मौके से फरार है। पुलिस ने रायबरेली स्थिति घर में भी छापेमारी है जहां उसकी मां और बहन रहती हैं।
वहीं संदिग्ध बाइक को पुलिस ने गोसाईंगंज के धर्मकांटा के पास बरामद हुई है। जो आरोपी की बताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस को मिली उसकी डिटेल के आधार पर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि 30 जुलाई को शहर के सबसे हाईसिक्योरिटी एरिया माने जाने वाले राजभवन के पास दिनदहाड़े निजी कंपनी के गनमैन की हत्या कर एक्सिस बैंक की कैशवैन से 6.44 लाख रुपये की लूट हो गई थी। घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया था।