Site icon NewsLab24

संस्कार पीजी ओरियंटेशन कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया

वाराणसी। संस्कार पीजी ओरियंटेशन कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान धन्वंतरी के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात  किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी, माननीय कुलपति, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजय पांडे द्वारा किया गया । 

मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में संस्कार कार्यक्रम का महत्व बताते हुए सभी नवागंतुक स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रोफ़ेसर संजय पांडे ने सभी छात्रों का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर शशी सिंह, डॉक्टर मनोहर राम, डॉक्टर पी एल संखुआ, डॉ अवधेश कुमार तथा डॉ सुमन यादव ने अपने अपने विभाग के उपलब्धियों को बताते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। डॉक्टर परवेज अहमद अंसारी एवं डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में सभी नव प्रवेशी छात्रों का प्री असेसमेंट एवं पोस्ट एसेसमेंट क्विज़ के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर पी एल संखुआ तथा डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Exit mobile version