नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रोन के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं।
सक्रिय मामले बढ़कर पौने दो लाख के करीब हो गए हैं। ओमिक्रोन के मामले भी लगभग दो हजार हो गए हैं। इस बीच आज महाराष्ट्र में 18 हजार से ज्यादा और दिल्ली में लगभग साढ़े पांच हजार मामले सामने आए हैं।