आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: कुछ महीनो की शांति के बाद बीएचयू एक बार फिर सुलग उठा। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर परिसर में छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब दो बजे मैत्री चौराहे पर बिड़ला सी छात्रावास के छात्रों और निष्कासित छात्र के बीच पुरानी किसी बात को लेकर बहस हुई। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद निष्कासित छात्र के द्वारा छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसमे दो छात्रों के शर्ट की बांह फट गई। हालांकि बीएचयू प्रशासन और पुलिस चाकूबाजी की घटना से इंकार कर रही हैं।
हमले के बाद छात्रों का एक गुट मैत्री चौराहे पर धरने पर बैठ गया। थोड़ी देर बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घायल छात्र बिरला सी छात्रावास के छात्र बताएं जा रहे हैं। फिलहाल लंका पुलिस इस मामले मे कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत का इंतज़ार कर रही हैं।