उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेड़ी बज चुकी है। इसी बीच मशहूर भोजपुरी एक्टर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग ‘यूपीमें सब बा’ का टीजर रिलीज हो गया है।
दरअसल रवि किशन ने गाने का धमाकेदार टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा, भारत माता की जय…! बोलिए गुरु गोरक्षनाथ महराज की जय…! हर हर महादेव… शम्भू शम्भू शम्भू जय हो मोदी जी, जय हो महराज जी। यूपी में अब सब बा… आशीर्वाद दीजिएगा।
भाजपा का प्रचार-
आपकों बता दें कि इस गाने में रवि किशन, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किये गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत करते नजर आएंगे। इसी के साथ ये गाना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा सरकार का यूपी की जनता के लिए प्रतिबद्धता को इंगित करने वाला साबित होगा। इस गाने को लिखा है मृत्युंजय ने जबकि संगीत से सजाया है मधुकर आनंद ने।