आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। काशी अति संवेदनशील शहर है। इसकी संस्कृति में बसी है गंगा जमुनी तहजीब। वो तहजीब जो किसी भी सूरत में सांप्रदायिकता को बढ़ावा नहीं देती। लेकिन काशी की आबोहवा में सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्व जहर घोलने लग गए हैं।
नौशाद खान व अन्य कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेई की मौत पर साम्प्रदायिक भड़काऊ बातें पोस्ट की हैं और लगातार फेसबुक पर सांप्रदायिक टीका-टिप्पणी की हैं।
Beniya bagh se hai ye
और इस को सजा मिलनी चाहिए भारत रत्न को इस तरह दंगाई बोलने का उसको सजा मिलना चाहिए— Nilesh Singh (@nileshsingh2307) August 17, 2018
भड़काऊ बातें पोस्ट होने से आहत ट्विटर यूजर आयुष चंद्र राजपूत ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि यह लड़के वाराणसी में माहौल खराब कर रहे हैं इनके ऊपर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। आयुष ने साथ में असमाजिक तत्वों के फेसबुक पोस्ट की स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है।
वहीं दूसरे शिकायतकर्ता आयुष कुमार जायसवाल ने भी यूपी पुलिस को ट्वीट करते हुए शिकायत किया कि “कृपया जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा कोई दु:खद घटना घट सकती है तुरंत इसे गिरफ्तार करें’।
नौशाद खान ने अपनी Facebook ID डीएक्टिवेट कर दी है जिसके वजह से उसका लिंक नहीं मिल पा रहा है हां बाकि उनके कुछ दोस्त हैं जो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र हैं जिससे उनका पता लगाया जा सकता है
— Nilesh Singh (@nileshsingh2307) August 17, 2018
इस संवेदनशील मामले में वाराणसी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उक्त प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही हेतु पु0अ0 अपराध 9454404404 व प्र0नि0 चौक 9454404383 को प्रेषित किया गया।दूसरी तरफ चौक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव शुक्ला ने कहा कि फोटो से असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही। जल्द ही कार्रवाही की जाएगी।