Site icon NewsLab24

वाराणसी: “सम्पर्क फ़ॉर समर्थन” के तहत सीएम योगी खास लोगो से मिलें, क्या की चर्चा जानें

वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर थे. दौरे के आखिरी दिन ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत शहर के खास (सम्मानित) लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की.

प्रमुख लोगो से मुलाकात के बाद वे पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में प्रधानों के साथ ग्राम स्वराज अभियान और स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा की. ODF घोषित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.

 

वाराणसी में सीएम योगी ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के तहत शहर के सीनियर वकील राधेश्याम चौबे, प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप ( भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के स्टील कंज्यूमर काउंसिल के सदस्य), ज्योतिषाचार्य चंद्रमौली उपाध्याय, पद्मश्री प्रोफेसर सरोज चूड़ामणि गोपाल जी और श्री श्री 108 सद्गुरु शरणानंद परमहंस जी महराज, गढ़वा घाट आश्रम से मुलाकात की.

Exit mobile version