Site icon NewsLab24

वैक्सीनेशन महाअभियान का जब जिलाधिकारी ने लिया जायजा

कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान अन्तर्गत 15 से 18 वर्ष के 100 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लगाये जाने का महत्वपूर्ण कार्य विभिन्न कैम्पों पर किया जा रहा है। इस अभियान की जमीनी हकीकत जानने को जिलाधिकारी ने सारनाथ म्यूजियम के सामने बने कैम्प एवं अशोक विहार कालोनी पहडिया में हो रहे वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया ।

सारनाथ म्यूजियम के पास फेरी पटरी व्यावसायी समिति द्वारा इस कार्य में सहयोग करते हुए 15 से 18 वर्ष के 98 बच्चों का वैक्सीनेशन निरीक्षण के समय तक किया गया था । अशोक विहार कालोनी, पहडिया में नगर निगम एवं क्षेत्रीय पार्षद के सहयोग से वैक्सीनेशन कराया गया । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम की पूरी टीम इसमें लगकर वैक्सीनेशन कराये तथा इसके लिए सभी वार्डों में एक साथ वैक्सीनेशन कराने हेतु तैयारी की जाय।

निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी वरूणापार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version