बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को मेजबान मलेशिया को 70 रनों के विशाल अंतर से मात देते हुए एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब बांग्लादेश का सामना पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम से होगा। अब इन दोनों टीमों का बीच फाइनल मैच रविवार 10 जून को खेला जाएगा।
बांग्लादेश ने ऐसे बनाई फाइनल में जगह
इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। बांग्लादेश की तरफ से शमीमा सुल्ताना ने सबसे ज़्यादा 43 रन का योगदान दिया। शमीमा सुल्ताना (43) और आएशा रहमान (31) के दम पर बांग्लादेश ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को बांग्लादेश की गेंदबाजों ने बांधे रखा और आसानी से रन नहीं बनाने दिए साथ ही लगातार अंतराल पर विकेट लेती रहीं। मलेश्यिा के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। उसके लिए कप्तान विनफ्राइड दुराईसिंगम ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। उनके अलावा मेस एलिसा ने 14 और सलामी बल्लेबाज युसरिना याकोप ने 11 रनों का योगदान दिया।