भारत में ओमिक्रॉन के 3 नए केस, जानें किस राज्य में कितने केस

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दो विदेशी नागरिक और एक बच्चे सहित तीन लोग हैदराबाद में बुधवार को ओमिक्रॉन संक्रमित मिले। इनमें से संक्रमित एक व्यक्ति सोमालिया से आया है तो महिला केन्या से आई है।

भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 64 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में 17, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6, तेलंगाना में 3 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है.