कालाबाजारी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा- DM

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी : लगातार कालाबाजारी की शिकायतों पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सख्त है। डीएम ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि कालाबाजारी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उनहोंने कहा कि जनपद में कालाबाजारी/जमाखोरी/अन्य किसी प्रकार की अनियमितता मिलने में आम-जनमानस द्वारा अपने क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारीगण से शिकायत की जा सकती है। शिकायतकर्ता का नाम व पता गुप्ता रखा जाएगा।

वहीं डीएम ने कहा, लॉक-डाउन के दौरान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में कार्यरत उचित दर विक्रेताओं के यहां से कार्डधारक 27-31 मार्च के मध्य में माह अप्रैल के सापेक्ष अपने पात्र गृहस्थी कार्ड के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का 50 प्रतिशत खाद्यान्न का मूल्य चुका कर प्राप्त कर सकता है एवं अन्त्योदय कार्ड के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न जो अप्रैल माह में निःशुल्क बटेगा उसका 50 प्रतिशत खाद्यान्न 27-31 मार्च के मध्य निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।

शेष खाद्यान्न उचित दर विक्रेता से माह अप्रैल में प्राप्त कर पायेगा। सभी उचित दर विक्रेताओं को इस सम्बन्ध में निर्देशित कर दिया गया है कि वे माह अप्रैल के सापेक्ष उठाये गए खाद्यान्न का 50 प्रतिशत वितरण बिक्री रजिस्टर बनाते हुए करना सुनिश्चित करेंगे।

ईसी एक्ट के तहत एक FIR दर्ज कराई गई-

आज ईसी एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज कराई गई है व प्रवर्तन टीम द्वारा 36 विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। अनियमितता मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी गई। डोर स्टेप डिलीवरी (उठान/वितरण) हेतु 883 वाहनों को पास जारी किया गया। इसके अलावा डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सात कम्पनीयों से टाइप किया गया। आई0 बास्केट, स्वीगि, दृष्टि, ग्रोसरी प्लेनट, अडानी बेलमार्क, कार्न एवं पॉप, होम सर्विस, राशन बास्केट एवं स्पेंसर तथा इनके लगभग 207 कर्मचारियों द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी हेतु अनुमति जारी किया गया।

जनपद वाराणसी हेतु दस हजार (10000) कुंतल गेहूं का आवंटन किया गया है, उक्त आवंटन के सापेक्ष 9000 कुंतल गेहूं का उठान विभिन्न फ्लोर मिलों द्वारा करा दिया गया है। विभिन्न फ्लोर मिल्स द्वारा 1550 कुंतल आटा फ्लोर मिलों द्वारा किराना दुकानदारों द्वारा में वितरित किया गया। जनपद में आटा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु कुल 14 फ्लोर मिलों को गेहूं उपलब्ध करा दिया गया है तथा शीघ्र ही किराना स्टोर को आटा उपलब्ध करा दिया जाएगा। (फोटो-सोशल मीडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *