उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में और बढ़ेगी ठिठुरन

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसकी वजह से दिल्ली में ठंड की स्थितियां रहेंगी और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में शीत लहर चल सकती है।

मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के विभिन्न हिस्सों में सामान्य ठंड से अत्यधिक ठंड की स्थितियां रहने का अनुमान है। जबकि अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने का संभावना है।