Site icon NewsLab24

दबंगों ने मिट्टी का तेल छिड़क युवक को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

चंदौली: मिट्टी का तेल छिड़क युवक को जिंदा जलाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर- 12 निवासी खलील अंसारी(18) रविवार सुबह घर से घूमने के लिए निकला था।

जैसे ही छतेम गांव के पास पहुंचा, वहां चार मुंह पर कपड़ा बांधे युवकों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। यह देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी।

मौके पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। युवक ने बताया कि चार लोगों ने मुझे पकड़ लिया और मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हाल जाना और उससे पूछताछ की। इसके बाद एसपी ने सैयद राजा थाने की पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version