वाराणसी में पुलिस ने चाइनीज मांझा पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। पुलिस ने कहा कि बच्चों ने चीनी मांझा खरीद कर पतंग उड़ाई तो उसके मां-बाप की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मामले में मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसी तरह चीनी मांझे की बिक्री, भंडारण और खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी केस होगा।