Site icon NewsLab24

जापान में भीषण भूकंप, 3 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

जापान  के पश्चिमी शहर ओसका में सोमवार की सुबह आए भूकम्प में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 9 साल की बच्ची भी शामिल है। भूकंप के कारण 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है.

टीवी पर जारी की गई तस्वीरों में नजर आ रहा है कि मकान हिल रहे हैं और पानी की पाइपें फट रही हैं एवं उनमें से पानी का फव्वारा निकल रहा है. 6.1 की तीव्रता से आए इस भूकंप के चलते बड़ी संख्या में यात्री फंस गये और बिजली गुल हो गई,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से स्कूल की दीवार ढह गई और बच्ची मलबे में दब गई. सरकारी अधिकारियों के अनुसार जिन 2 अन्य व्यक्तियों की मौत की खबर है वे दीवार ढहने एवं आलमारी के नीचे दब जाने से मौत का शिकार हुए.

अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 300 से अधिक अन्य लोग घायल भी हो गए. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संवाददाताओं से कहा कि ‘सरकार एकजुट हो कर लोगों की जान बचाने के प्रमुख लक्ष्य के साथ काम कर रही है.

 

Exit mobile version