उत्तर भारत में मानसून का अभी लंबा इंतजार करना होगा. मौसम विभाग का ताजा अनुमान है कि देश में बारिश के लिए प्रमुख दक्षिण-पश्चिम मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ गई है. मानसून की रफ्तार में दर्ज हुई कमजोरी के चलते अब उत्तर भारत में गर्मी से राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
हालांकि मौसम विभाग ने दावा किया है कि अगले 5-6 दिनों में एक बार फिर मानसून की रफ्तार में तेजी की संभावना दिखाई दे रही है. लिहाजा, जहां देश के दक्षिणी छोर में तेज बारिश और उत्तर पूर्व समेत पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ हिमाचल, हरियाणा, चंदीगढ़ और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के आंकलन के मुताबिक ओडिशा और उत्तर-पूर्व के कुछ हिस्सों में 23-24 जून से अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक समेत दक्षिणी प्रायद्वीप के हिस्सों में 26 जून से अच्छी बारिश के आसार हैं.