Site icon NewsLab24

निर्भया केस: कानूनी रास्ता साफ, दोषियों को कल सुबह 5.30 बजे होगी फांसी

नई दिल्ली : निर्भया रेप केस में 20 मार्च को चारों दोषियों को होने वाली फांसी का कानूनी रास्ता साफ हो गया है। फांसी पर रोक लगाने वाली याचिका दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट खारिज कर दी है। चारों दोषियों विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल संख्या-3 में फांसी दी जाएगी।  

कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील एपी सिंह ने कई मामलों का हवाला देते हुए 20 मार्च को होने वाली फांसी टालने का अनुरोध किया। वकील ने कहा कि इन्हें भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भेज दो या फिर डोकलाम (भारत-चीन बॉर्डर) भेज दो, लेकिन फांसी मत दो।

वे भारत-पाक या फिर चीन-भारत बॉर्डर पर देश की सेवा ही करेंगे। साथ ही कहा कि वे इस बाबत एक एफिडेविट भी देंगे। यहां पर बता दें कि इससे पहले आज निर्भया के दोषियों की तीन याचिकाएं भी खारिज हुई हैं।

Exit mobile version