आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिसवीय पूर्वांचल के दौरे पर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पीएम का स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक ने किया।
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आजमगढ़ के लिये रवाना हो गए। मोदी आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से वाराणसी आकर अपने संसदीय क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देंगे।
रात्रि विश्राम भी वाराणसी के डीरेका स्थित गेस्ट हाउस में करेंगे। अगले दिन रविवार को मिर्जापुर जाएंगे और बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी आजमगढ़ में पहली बार और मिर्जापुर में दूसरी बार आ रहे हैं। तीनों जिलों में पीएम मोदी एक-एक जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
PM Narendra Modi arrives in Varanasi. He will inaugurate various projects in the city today. pic.twitter.com/V3I0nWXwq5
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2018