प्रॉपर्टी डीलर अपहरण कांड: अतीक अहमद और पुत्र पर CBI का शिकंजा

लखनऊ। माफिया से नेता बने उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अतीक अहमद पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को धमकी देने और अपहरण करने के मामले में सीबीआई ने अतीक अहमद के साथ ही उसके पुत्र उमर, फारुख, जकी अहमद, जफरउल्लाह, गुलाम सरवर तथा 10-12 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.फिलहाल, इसी मामले में अतीक गुजरात की जेल में बंद है. उसे कुछ दिन पहले ही गुजरात शिप्ट किया गया है.

दरअसल, दिसंबर 2018 में प्रापर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर अतीक व उसके साथियों ने देवरिया जेल में उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया था. मामले में कृष्णानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. अब सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया है.

अतीक अहमद 2004 से 2009 तक लोकसभा सदस्य भी रह चुका है और 2014 में चुनाव भी लड़ा था. ( माफिया डॉन अतीक अहमद की फाइल फोटो ) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *