नई दिल्ली: मध्यप्रदेश राजनीतिक संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है.कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को कल शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही का वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए. कहा है कि 16 विधायकों पर विधानसभा में आने का कोई दबाव नहीं होगा. अदालत ने कहा कि कर्नाटक और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि विधानसभा की कार्यवाही लाइव प्रसारण किया जाएगा. कहा कि विधानसभा सत्र का एक मात्र एजेंडा फ्लोर टेस्ट करवाना होगा. कोर्ट ने कहा कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह आदेश का उल्लंघन न हो.