योग सप्ताह का तीसरा दिन: रंगोली प्रतियोगिता व श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट में योग सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक  प्राचार्य प्रोफेसर शशि सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, चिकित्सकों, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से योग किया गया। इसके पश्चात  योग द्वारा स्वास्थ्य प्राप्ति विषय पर डॉ विजय राय और डॉ रामेशकान्त दुबे के द्वारा व्याख्यान दिया गया। 

रंगोली कमेटी के सदस्य डा.अनुभा श्रीवास्तव, डा.प्रकाश राज सिंह एवं डा.टीना सिंघल के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभिन्न रंगोली बनाई और प्रो.सीमा सचान, डा.सविता चौधरी और डा.उमा सिंह  ने निर्णायक मंडल के रूप में इन रंगोलियों का निरीक्षण किया।

श्लोगन प्रतियोगिता समिति के सदस्यों डॉ मनोहर राम, डॉ अश्विनी गुप्ता, डॉ आशीष कुमार गराई, डॉ रचना निगम के द्वारा इसका आयोजन किया गया तथा निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अवधेश कुमार, डॉ राम निहोर तपसी तथा डॉ संजय प्रकाश शामिल रहे। सभी विजेताओं के नामों की घोषणा 21 जून को की जाएगी।

योग कार्यक्रम का  संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय कुमार राय, डॉ रमेश कांत दुबे द्वारा किया किया। 

इस कार्यक्रम मे प्रोफेसर संजय पांडे, डॉ अंजना सक्सेना, डॉ अंकित गुप्ता,  डॉ डी.एन सिंह, डॉ राम मिलन, डॉ अरविंद सिंह , सहित समस्त शिक्षक, चिकित्सक, कर्मचारी एवं छात्र  उपस्थित रहे।